घारू सेवा समिति उद्देश्य जरूरतमंदो की सेवा

Gharu Seva Samiti Objective to serve the needy
Spread the love

बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो की सेवा को लेकर घारू सेवा समिति की ओर से लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। घारू सेवा समिति के अध्यक्ष जीत घारू ने बताया कि घारू सेवा समिति द्वारा वैश्विक महामारी ‘कोरोनाÓ में सम्पूर्ण एडवायजरी व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कमला तेजी जीवनसंगिनी स्व. गुलाबचंद तेजी द्वारा वार्ड नं. 9 क्षेत्र में 20 तथा घारू परिवार की ओर से भीनासर क्षेत्र में 20 जरूरतमंद, मजदूर वर्ग, विधवा, असहाय इत्यादि परिवार को 5-5 किलो आटा वितरित किया गया। इस दौरान समाजिका कार्यकर्ता दिनेश गहलोत, यूथ कांग्रेस महासचिव फरमान कोहरी, यूथ कांग्रेस महासचिव अभिषेक डेनवाल, पार्षद नन्दलाल जावा तथा ओमप्रकाश लोहिया आदि मौजूद रहे। समिति के संयोजक ओमप्रकाश घारू द्वारा घोषणा की गई कि सामाजिक एकजुटता व नेतृत्व सक्षमता के योजनार्थ सामाजिक स्तर पर यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। घारू ने बताया कि वाल्मीकि सामूहिक विवाह समित के अध्यक्ष बबलेश चांवरिया, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष आजाद सोहन द्रविड़ ने समिति के कार्यों का अवलोकरन सराहना की। जानकारी में रहे कि घारू सेवा समिति पिछले एक माह से भी अधिक समय से ४०० लोगों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर बाबूलाल घारू, भारत भूषण घारू, सुरेश महाराज, जगदीश घारू, कन्हैयालाल घारू, अनिल घारू, रमेश घारू, श्रवण घारू, शिवलाल तेजी, कालूराम चौहान, मोतीलाल तेजी, अशोक चांवरिया, बलवेश चांवरिया, गजराज चांवरिया, थानमल पंडित, भरत चांगरा, सुभाष वाल्मीकि, धीरज पंडित, शिवराज बारासा, नेमीचंद बारासा, राजेश सर्वटे, मदन परिहार, रोकी पडि़हार, सोनू टाइगर, राकेश गुजराती आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *