


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता को बेंत से इतना पीटा की उसकी हालत बिगड़ गई। बेटे की पिटाई से घायल पिता को अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। घायल राकेश कुमार (50) निवासी जसरासर गांव ने बताया कि 2 साल पहले उसने अपने बेटे विकास की शादी की थी। अब उसका बेटा उसे घर से बाहर निकालना चाहता है। इसी बात को लेकर उसके बेटे विकास (20) ने बेंत से उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी पत्नी और उसके दो भाइयों ने छुड़ाया। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी 2 बार उसका बेटा उसके साथ मारपीट कर चुका है। इस बार तो उसने बेंत से उसको जमकर पीटा। बेटे की मारपीट से उसकी पीठ पर निशान बन गए। घायल ने बताया कि अब वह और मारपीट सहन नहीं कर सकता है।