


बीकानेर। बीकानेर में 18 वर्षीय युवती ने परीक्षा परिणामों को लेकर सुसाइड कर लिया। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में मृतका के बड़े भाई प्रितम ने मर्ग दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बहन कृष्णा ने 10 जून की रात को घर में चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। प्रार्थी के अनुसार उसकी बहन बीते कई दिनों से परीक्षा परिणामों को लेकर मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।