


बीकानेर। बीकानेर में फिर एक युवती ने मौत को गले लगा लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। हाल फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दरअसल, मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मृतका कोडमदेसर निवासी देवकी पुत्री रूपदास है। बताया जा रहा है कि युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। फिलहाल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।