


बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सेरूणा थाना क्षेत्र में राजेडू की रोही में स्थित खेत में बनी डिग्गी में प्रियंका पुत्री भीखाराम मेघवाल निवासी गिरवरसर की मौत हो गई। मृतका के भाई कैलाश मेघवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार दोपहर वह लाइन बदल रहा था और बहन प्रियंका को बूस्टर भरने भेजा। जब वह नहीं लौटी तो करीब 10 मिनट बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा प्रियंका पानी में डूब गई थी। परिजनों ने उसे निकाला परंतु युवती की मौत हो गई थी। सेरूणा पुलिस ने युवती के शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।