


बीकानेर। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस मामले में मनोज शर्मा (पाण्डे), रजत, श्याम, मोहनी व शीतल को नामजद किया गया है। मामले की जांच कर रहे एसआई राकेश स्वामी ने बताया कि पीडि़त पक्ष की ओर से इस आशय की रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया। थोड़ी देर में युवती अचेत हो गई। आरोप है कि अचेत होने के बाद युवती के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया तथा उसकी आपत्तिजनक अवस्था में फोटो खींच लिए तथा वीडियो क्लिप बना ली। आरोप है कि आरोपी इन्हीं फोटो व वीडियो क्लिप की आड़ में युवती से बार-बार दुष्कर्म करते रहे। इस कार्य में कुछ लोगों ने इनका सहयोग किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।