


बीकानेर। बीकानेर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र मूँड़ की कार लक्ष्मणगढ़ के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। वे पार्टी कार्यालय में होने वाली एक अहम मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार चालक को झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। डॉ. राजेन्द्र मूँड़ सहित कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, हालांकि कार को काफी नुकसान पहुंचा है। डॉ. मूँड़ ने हादसे के बाद कहा,“ईश्वर और शुभचिंतकों की कृपा से हम सब सुरक्षित हैं।”इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।