


अलर्ट भारत न्यूज, बीकानेर। पूर्व विधायक (बीकानेर एवं मांडलगढ), मजदूर नेता, स्वतंत्रता सेनानी स्व. गोकुल प्रसाद पुरोहित की 35 वीं पुण्यतिथि पर जहां केबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला एवं भंवरसिंह भाटी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, युवा नेता कमल कल्ला एवं इंटक नेता हेमू किराडू ने फेसबुक ट्विटर सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर श्रद्धांजलि दी वहीं आज प्रात: नत्थूसर गेट के बाहर ‘गोकुल सर्किलÓ पर स्व. गोकुल प्रसाद पुरोहित स्मारक समिति, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय राजीव गांधी बिग्रेड के संयुक्त तत्वाधान में एक श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित नेताओं, समाजसेवियों व अन्य लोगों ने दो गज दूरी का पालन और मास्क लगाकर सर्वप्रिय जन नेता स्वर्गीय गोकुलप्रसाद पुरोहित को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देते हुए जिला कॉग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि स्व. पुरोहित एक निर्भिक जन नेता कुशल एवम् प्रखर विधायक तथा जुझारू एवम् कर्मठ मजदूर नेता थे। वे मजदूर व कृषकों के हितैषी थे उन्होंने जीवन पर्यन्त कमजोर एवम् शोषित वर्ग के उत्थान हेतु कार्य किया वे कांगे्रस के ऐसे सच्चे सिपाही थे जिन्होंने पार्टी हेतु सर्वस्व न्यौछावर कर दिया साथ ही कांग्रेस पार्टी में नेताओं की फौज तैयार की ओर उनकी तैयार की हुई फौज ने कांग्रेस को आगे बढाने का काम किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्र्वगीय पुरोहित दलगत राजनिति से उपर थे कोई भी व्याक्ति चाहे किसी भी पार्टी का हो वे उसके कार्य के लिए हमेशा तत्तपर रहते थे वे हमारे आर्दश पुरूष थे साथ ही उनका बीकानेर के सामाजिक, शौक्षणिक एवं आर्थिक जगत में भीे योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की स्वर्गीय पुरोहित बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे वे आजादी के आन्दोलन में सक्रिय थे उन्होने मजदुरो के कल्याणर्थ अनेक आन्दोलन किये। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नगर निगम के पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने कहा कि स्व. पुरोहित राजनीति की चलती फिरती पाठशाला थे जिनके हर कार्य से हम कुछ सीखने को मिलता था। जो भी कार्यकर्ता मेहनत व धैर्य से महापुरूषों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करता है वह आगे बढ़ता है। एडवोकेट कुंदन व्यास ने इस मौके पर कहा की स्व. पुरोहित में अभुतपूर्व नेतृत्व क्षमता थी उन्होने सभी धर्म एवं जाति के लोगों को साथ लेकर विकास के कार्यो को गति दी। पूर्व पार्षद नरेश जोशी ने कहा कि स्व. पुरोहित निर्भिक व्यक्तिव के धनी थे वे जनकल्याण के लिए अपनी ही सरकार का विरोध कर सकते थे इस कारण वे जेल जाने को भी तैयार रहते थे सरकार की जनविरोधी निति के कारण वे मीसा कानुन के अन्तर्गत जेल भी गये थे। राजीव बिग्रेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार व्यास ने कहा कि स्व. पुरोहित हम सभी के राजनैतिक गुरू थे वे पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने बीकानेर वासियों को सश्रा में हिस्सेदार दिलवायी, जयपुर सचिवालय के रास्ते दिखलाए। एडवोकेट अजय पुरोहित ने कहा कि स्व. पुरोहित एकमात्र ऐसे शहरी क्षेत्र के नेता थे जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के लिए आन्दोलन किये। एडवोकेट अनिल गोपाल पुरोहित ने कहा कि स्व. पुरोहित ने जामसर में श्रमिकों की समस्याओं को हल कराने हेतु आमरण अनशन किया नहरी क्षेत्रों में किसानों को कृषि भूमि का आवंटन करवाया। युवा नेता नवनीत पुरोहित ने कहा कि स्व. पुरोहित युवाओं के सदैव प्रेरणादायी रहे है। उन्होंने अपने समय में युवाओं को आगे लोने में योगदान दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर विजय आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी नौकरियां एवं कृषि भूमि आवंटन में सहयोग करके उन्होंने गरीब वर्ग में आर्थिक क्रान्ति ला दी एवं गोकुल प्रसाद पुरोहित जैसे महापुरूष कई युगों मे एक बार जन्म लेते है। कांग्रेस नेता अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा कि गोकुल प्रसाद जी बीकानेर के सर्वकालिक लोक प्रिय नेता थे जिन्होने कोग्रेस में ऊर्जा का संचार किया। पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी संतोष कुमार रंगा ने इस अवसर पर कहा कि गोकुल प्रसाद जी पुरोहित एक दबंग सजग और दूरदर्शी राजनेता थे जिन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को घर घर पहुंचाया। रंगा ने कहा कि आज भी बीकानेर के लोग बाबा को श्रद्धा से याद करते हैं। समाजसेवी विष्णु कुमार रंगा ने कहा कि स्व. पुरोहित जननायक थे वे आम आदमी की पीड़ा को समझते थे और उनके दुख दर्द में उनका साथ देते थे। श्याम नारायण रंगा ने इस अवसर पर कहा कि स्व. पुरोहित जैसे कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों की आज आवश्यकता है वे हमारे मार्गदर्शक थे ऐसे महापुरूषों के कारण ही कांग्रेस आज मजबूती के साथ खड़ी है। श्रद्धांजली सभा को फुटबॉलर भरत पुरोहित, कंवरलाल बोहरा, ब्रजरतन बोहरा, गिरधर जोशी, गिरिराज हर्ष, वेणुगोपाल, रवि पुरोहित, दिनेश पुरोहित, योगेश, मोहन, नन्द गोपाल पुरोहित अमित व्यास, गणेश रंगा, बटुक नारायण रंगा, कांग्रेसी नेता, मनोज किराडू, एडवोकेट अवनीश हर्ष आदि कई गणमान्य नेताओं व आम नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टरद विजय आचार्य ने किया अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।