ज्वैलरी की दुकान से महिला ने चुराई सोने की बालियां, वीडियो वायरल हुआ तो बालियां लौटाने पहुंची दुकान

Gold earrings stolen from a woman from a jewelery shop, when the video went viral the shop reached to return the earrings.
Spread the love

बीकानेर। शहर के इंद्रा कॉलोनी इलाके में एक ज्वैलरी की दुकान में दिनदहाड़े दुकानदार से नजरे चुराकर एक महिला तीन सोने की बालियां चुराकर ले गई। जब इस चोरी का वीडियो वायरल हुआ तो अगले दिन बालियां लेकर दुकान पहुंची और वापस लौटाई। जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक ज्वेलरी की दुकान से महिला ने सोने की तीन बालियां चुरा ली। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने जब देर रात को अपने गहनों का स्टाक मिलाया तो उसे तीन बालियां कम मिली सीसीटीवी को खंगालने में उसे एक औरत की गतिविधियां संदिग्ध लगी। अगले दिन चोरी का वीडियो वायरल हुआ तो महिला वापस दुकान पहुंची और चोरी की तीनों बालियां वापस लौटा दीं। दूसरी ओर पुलिस ने भी तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे इंद्रा कॉलोनी में एसके ज्वेलर्स दुकान पर एक महिला अपनी बेटी के साथ खरीदारी के लिए पहुंची। वहां उसने नाक-कान की बालियां देखी और मौका मिलते ही सोने की तीन बालियां अपने कपड़ों में छिपा ली। पुरानी गिन्नाणी में पंवारसर कुएं के पास रहने वाले दुकानदार सुनील कच्छावा ने बताया कि महिला की बेटी बाहर गई थी। महिला उसे लेने के बहाने दुकान से बाहर निकली और बालियां लेकर फरार हो गई। सीसीटीवी में उसके फुटेज आए और वीडियो वायरल किया तो मंगलवार को सायंकाल महिला दुकान पर आई और चोरी की तीनों बालियां वापस लौटा गई। महिला इंद्रा कॉलोनी के ही एक मकान में किराये पर रहती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.