






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान पिछले एक माह से भी अधिक समय से फंसे बीकानेर के 50 लोगों के लिए आज सुबह का सवेरा खुशखबरी लेकर आया। वो भी ऐसी खुशखबरी की सुनते ही आंखे भर आई। उन्हें बताया कि आज सभी को उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा। कर्नाटक से रवाना हुए बीकानेर के सुंदरलाल ने अलर्ट भारत के संवाददाता से बातचीत में बताया कि इतने दिनों की मशक्कत के बाद आज की सुबह एक अलग ही सवेरा लेकर आई और सभी को अपने-अपने घरों के लिए बसों में रवाना कर दिया गया है। सुंदरलाल सहित कर्नाटक से रवाना हुए सभी साथियों ने केन्द्र व राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।