


बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसे योद्धा भी है जो मेडिकल कर्मचारी प्लेसमेंट एजेंसी (ठेकाकर्मी) के अधीन कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। ये योद्धा भी चिकित्साकर्मियों की भांति लगातार अस्पतालों में सेवाएं दे रहे है। इस पर युथ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी नीरज खान समेजा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन कम्प्युटर ऑपरेटरों को नियमित करने की मांग की है। समेजा ने बताया कि प्रदेश भर के समस्त मेडिकल कॉलेजो व अस्पतालों में कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटर, सफाईकर्मी, वार्डबाय, एजेंसी के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारी जो पिछले लम्बे समय से अल्पवेतन में कोविड-19 के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे है। सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए इन सभ कोरोना योद्धाओं को नियमित करें।