‘सरकार गोचर, ओरण व चारागाह भूमि पर पट्टे जारी करने का निर्णय वापिस ले’

'Government should withdraw the decision to issue leases on Gochar, Oran and pasture land'
Spread the love

बीकानेर। नोखा जन अधिकार सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। जिसमें बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में गोचर, चारागाह और ओरण पर कब्जा कर बैठे लोगों को पट्टे देने का निर्णय लिया गया है। जो की घोर निंदनीय है इस निर्णय से जहां आवारा पशुओं, भूमिहीन पशुपालको व वन्य जीवों के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं आने वाले समय मे गोचर, ओरण, चारागाह और श्मशान भूमि भूमाफियाओं के कब्जे में होंगे। यह भूमि पूरे राज्य में पूर्वजों ने वन्य जीवों और पशुओं के लिए छोड़ी गई थी, जबकि राज्य सरकार अवैध कब्जों को नियमित करने की आड़ में पूर्वजों की इस विरासत को भूमाफियाओं के हाथ मे सौंपना चाहती है। जिसको राजस्थान की जनता कई बर्दाश्त नही करेगी सरकार द्वारा भूमाफियों से गोचर आदि छुड़वाने के विपरीत उन्हें कब्जा करने की खुली छूट देना चाहती है वर्तमान में भी कई भूमाफिया द्वारा गोचर भूमि पर कब्जा किया गया है। इस ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराया जा रहा है। आमजन की भावना को देखते हुए सरकार यह निर्णय तुरन्त वापिस लें, अन्यथा पूरे राज्य में जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के विरोध में संगठन राज्य की जनता को साथ लेकर जन आंदोलन करेगी जिसके लिए सरकार व प्रशासन जन आंदोलन का सामना करने को लेकर तैयार रहे। ज्ञापन देने वालो में जिला महासचिव दिनेश मोहता, जिला उपाध्यक्ष संदीप चोरडिय़ा, जिला सचिव किशन तापडिय़ा, तहसील महासचिव अशोक पंचारिया, राजेंद्र प्रसाद ओझा, मांगी लाल, अनिल आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.