


बीकानेर। रीट पेपर लीक मामले में सरकार ने आरबीएसई बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को हटाने का फैसला कर लिया है। इस फैसले के बाद जारौली के तेवर भी बदल गए हैं। बर्खास्तगी के फैसले के बाद जारौली ने कहा कि पेपर लीक कांड बिना राजनीतिक संरक्षण के पेपर लीक नहीं हो सकता। हालांकि बर्खास्तगी के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। सरकार के फैसले के बाद जारौली मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को जानकारी दूंगा। इधर, बर्खास्तगी का आदेश आने के बाद जारौली पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।