व्यास कॉलोनी में ‘मां ब्राह्मणी’ शोरूम की ग्रेंड ओपनिंग

Grand Opening of 'Maa Brahmani' Showroom in Vyas Colony
Spread the love

बीकानेर। जैविक खाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भूमिपुत्रों को अपनी सेवाएं देते आ रही फर्म ‘मां ब्राह्मणी’ के नए शोरूम की जयनारायण व्यास कॉलोनी के गोल मार्केट में ग्रेंड ओपनिंग हुई है। ‘मां ब्राह्मणी’ के नए शोरूम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि डॉ. तनवीर मालाव, पार्षद चारू शर्मा, अलर्ट भारत समाचार पत्र प्रधान सम्पादक निखिल चावला ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। संचालक अजीत शर्मा व राजेश सारस्वत ने बताया कि ‘मां ब्राह्मणी’ की जैविक खाद उत्पाद का हैड ऑफिस गंगाशहर में है। इन्होंने बताया कि यहा हाईटेक नेचुरल फूल भी ग्राहकों व उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.