मैजेस्टिक एक्सपो एग्जीबिशन का भव्य शुभारंभ 14 मई को

Grand opening of Majestic Expo Exhibition on 14th May
Spread the love

बीकानेर। मरूनगरी बीकानेर में महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैजेस्टिक एक्सपो के रूप में एग्जीबिशन लगाई जा रही है। रानी बाजार स्थित रिषभ गार्डन के हॉल में आयोजित इस विशाल एग्जीबिशन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों व विक्रय कार्यो की अनेक श्रृंखला दिखाई देगी। एग्जीबिशन की आयोजक राखी चोरडिय़ा ने बताया कि मैं एक सामान्य गृहणी हूं आम महिलाओं की जागृति व उनको एक व्यावसायिक प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से ही मैंने इस एग्जीबिशन का बीड़ा उठाया है। इस एग्जीबिशन में स्पोन्सर के रूप में नेचुरल ब्राण्ड (हीरामोती) वेजीटेबल ऑयल है तथा सहयोगी के रुप में दिल्ली के सम्पतलाल सुयशराज नाहटा, दिल्ली के श्री टी.एम. लालानी, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, दिल्ली के सुरेशराज सुराना, बीकानेर के विनोद कुमार अंकित कुमार बाफना, कमल बोथरा, पवन सेठिया (विमल इंडस्ट्रीज, खारा) है। दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपों में क्लोथिंग, एसेसरीज, ज्वैलरी, होम डेकोर, फूड आईटम, हैण्डीक्राफ्ट की लगभग 50 स्टालें लगाई जा रही है। बीकानेर के साथ- साथ अहमदाबाद, बैगलोंर, चण्डीगढ़, दिल्ली, जोधपुर से भी विक्रेता यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध कराएंगें। 14 व 15 मई को लगने वाली इस मैजेस्टिक एक्सपो का शुभारंभ दिनांक 14 मई 2022 को सुबह 12.15 बजे मन्जु नौलखा व सुशीला नाहटा द्वारा किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.