बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली टैम्पों पर पलटी, पिता सहित चार जनों की मौत

Gravel laden tractor-trolley overturned on tampons, four including father died
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के अलवर जिले में बजरी से लदी एक ट्रेक्टर-ट्रोली टैम्पों पर पलट गई। हादसे में   चार जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा  कठूमर थाना क्षेत्र के खेड़ा मैदा गांव के पास भनोखर रोड की गुरुवार रात 9 बजे की है। दरअसल, हादसा अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर की वजह से हुआ। टक्कर के बाद ट्रॉली टेंपो पर पलट गई और दो बेटे, एक बेटी के साथ पिता की दर्दनाक मौत हो गई। इसके दौरान ग्रामीणों ने शवों को उठाने से मना कर दिया और विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि टेंपो ड्राइवर मुरारी लाल राव (44) की बेटी कृष्णा की तबीयत खराब थी। इस पर उसकी पत्नी लाड देवी उसे लेकर महुवा गई हुई थी। रात 8.30 बजे को मां-बेटी कठूमर वापस पहुंची। दोनों को लेने के लिए मुरारीलाल टेंपो लेकर अपने गांव सुंडियाना से निकाला था। इसी दौरान उसके दो छोटे बेटे भी उसके साथ जाने की जिद्द करने लगे, इस पर वह सभी को लेकर कठूमर के लिए जा रहा था। पत्नी और बच्चों को लेकर लौटते समय घर से 500 मीटर की दूरी पर विक्रम ईंट-भट्टे पर सामने से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की रोशनी से टेंपो अनियंत्रित हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर भी स्पीड में था और टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली टेंपो पर पलट गई। हादसे में मुरारी लाल राव (44) पुत्र कर्ण सिंह, बेटी कृष्णा (17), बेटा नितेश (6) और गौरव (8) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मुरारीलाल की पत्नी लाड देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.