बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए बड़ा तोहफा

Great gift for BSNL subscribers
Spread the love

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के दौरान बीएसएनएल अपने ग्राहकों का ध्यान रख रहा है। कोरोनाकाल के दौरान बीएसएनएल का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने कहा है कि उसके 2जी/3जी सब्सक्राइबर मुफ्त में 4जी में अपग्रेड कर सकेंगे, हालांकि बीएसएनएल का यह ऑफर हमेशा के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ 90 दिनों के लिए है। सबसे पहले आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए है और ऑफर की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है। बीएसएनएल का यह ऑफर सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है। आप किसी भी स्टोर पर जाकर अपना पुराना 2जी या 3जी सिम दे सकते हैं और नया 4जी सिम कार्ड ले सकते हैं। सिम के साथ एक शर्त है कि आपको पहली बार 100 से अधिक रुपये का रिचार्ज करना होगा, तभी 4जी सिम मिलेगा। बीएसएनएल 4जी नेटवर्क के विस्तार के लिए सैमसंग, जेडटीई, नोकिया और एरिक्सन जैसी कंपनियों की मदद ले रहा है। कंपनी की योजना जल्द ही 50,000 टावरों को 4जी में अपग्रेड करने की है। गौरतलब है कि हाल ही में बीएसएनएल को डीपीआईआईटी ने बड़ा झटका दिया है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले इस विभाग ने दूरसंचार विभाग (डॉट) और बीएसएनएल को 4जी नेटवर्क के लिए जारी किए जाने वाले 9,000 करोड़ रुपये के टेंडर पर रोक लगाने को कहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *