


बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कार्यकारिणी में मोहन सुराणा को तीसरी बार महामंत्री बनाये जाने पर सुसवाणी माता ट्रस्ट द्वारा सम्मान कर अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के मंत्री लूणकरण सुराणा ने बताया दानमल सुराणा द्वारा माल्यर्पण कर व जेठमल सुराणा, किरण सुराणा, अनोपचन्द, शिखरचंद, पानमल सुराणा द्वारा शॉल ओढ़ाकर रतनलाल, पूनमचंद, उमेश सुराणा द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया समाज के बंधुओ ने कोरोना काल मे मोहन सुराणा द्वारा किये सेवा कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया।