




बीकानेर। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां युवक की शादी के एक दिन बाद ही मौत हो जाती है और दुल्हन गायब। पीडि़त पक्ष ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र के खेड़ी शीला गांव का है। दिलचस्प बात ये है कि युवक को शादी के लिए आरोपी अकेले लेकर गये। 30 वर्षीय श्रवण शादी के लिए कानपुर गया था। वहां से 27 नवंबर को अपनी शादी की फोटो घरवालों को भेजता है। फोन करके बताता है- पत्नी को लेकर कानपुर से रवाना हो रहा हूं। एक-दो दिन में पहुंच जाऊंगा। सभी तैयारियां रखना। अगले दिन 28 नवम्बर की रात को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सिर के अलावा शरीर पर कहीं भी चोट के निशां नहीं थे। जेब में मिले मोबाइल में 37 मिस्ड कॉल थी। परिजनों का आरोप है कि लोभी, लुटेरों ने रुपए भी ले लिए और बेटे को भी मार दिया। बता दें कि श्रवण की सात साल पहले पत्नी की मौत हुई थी। उसकी एक बच्ची भी है।
ये है मामला
श्रवण जयपुर में काम करता था। उसके साथी आंतरोली सांगा के रहने वाले श्यामलाल चोयल और उसकी पत्नी ने बताया था कि उसके बड़ भाई रामलाल के लडक़ों के लिए उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से लड़कियां लाकर शादी करवाई है। अब उन्हीं लड़कियों की छोटी बहन रीना से श्रवण का रिश्ता करवा देंगे। इसके लिए रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हमारी जान-पहचान है, कम खर्च में करवा देंगे। श्यामलाल से बात की और उसे हमें भी साथ ले चलने को कहा। इस पर उसने कहा क्यों परेशान होते हो? श्रवण को अकेले ही भेज दो। एक दो दिन में शादी करवा कर दुल्हन के साथ लेकर आऊंगा। हमने उस पर भरोसा कर लिया और यहीं हमारे साथ धोखा हो गया।