


बीकानेर। श्रीबालाजी थानान्तर्गत तीतरी जोधावासी से गजनेर थाना क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करने के लिए आये ओमप्रकाश नायक पुत्र चूनाराम के दोनों पैर चिकित्सकों को काटने पड़ गये। इस आशय की रिपोर्ट चूनाराम ने गजनेर थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र भोजुसर गांव में मेहनत-मजदूरी करने के लिए गया था। आरोप है कि 06 अप्रैल को आरोपी ट्रेक्टर चालक चालक हरिराम जाट ने ट्रेक्टर को तेज व गफलत तथा लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर के आगे फसल काटने के लिए लगी रीपर मशीन से ओमप्रकाश के दोनों पैर पर चला दी। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ओमप्रकाश की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को उसके दोनों पैर काटने पड़े।