मेहनत-मजदूरी करने गया था, चिकित्सकों को जान बचाने के लिए उसके काटने पड़े दोनों पैर

Had gone to work, doctors had to amputate both his legs to save his life, read the full news to know what is the matter
Spread the love

बीकानेर। श्रीबालाजी थानान्तर्गत तीतरी जोधावासी से गजनेर थाना क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करने के लिए आये ओमप्रकाश नायक पुत्र चूनाराम के दोनों पैर चिकित्सकों को काटने पड़ गये। इस आशय की रिपोर्ट चूनाराम ने गजनेर थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र भोजुसर गांव में मेहनत-मजदूरी करने के लिए गया था। आरोप है कि  06 अप्रैल को आरोपी ट्रेक्टर चालक चालक हरिराम जाट ने ट्रेक्टर को तेज व गफलत तथा लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर के आगे फसल काटने के लिए लगी रीपर मशीन से ओमप्रकाश के दोनों पैर पर चला दी।  उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ओमप्रकाश की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को उसके दोनों पैर काटने पड़े।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.