बिना टिकट यात्रा करना पड़ा भारी, चैकिंग अभियान से हुई 1,45,865/- रुपए की आय

Had to travel without ticket, income of Rs 1,45,865/- from checking campaign
Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा समय समय पर ट्रेनों में अधिकृत टिकट के बिना यात्रा करने वालों पर सख्ती करते हुए सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग की गई जिसमें हनुमानगढ़ को बेस रख कर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-सिरसा-भिवानी रेलमार्ग पर टिकट चैकिंग की गई। 15910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ -अवध आसाम एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 09749 सूरतगढ़-बठिंडा स्पेशल, 19226 जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस, 04763 सादुलपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 22982 श्रीगंगानगर- कोटा एक्सप्रेस सहित कुल 21 ट्रेनों में चैकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 311 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 145,865/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ भिवानी, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 12 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.