बिना टिकट यात्रा करना पड़ा भारी, 425 मामलों में रेलवे ने वसूले 1,53,010 रुपए

These trains will remain canceled due to technical work
Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा चलाए जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत शनिवार व रविवार 22.01.2023 को सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय राजेश सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग में भिवानी को बेस रख कर बीकानेर- हनुमानगढ़ -सिरसा -भिवानी -रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई। इस अभियान में दोनो दिन 17- 17 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में दो दिनों में कुल 425 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 153,010/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इन दो विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रतनगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा और हनुमानगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के क्रमश: 16 व 14 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत रेल टिकट लेकर निर्धारित कोचों में ही यात्रा करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.