






बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में जो भी ट्यूबवेल और हैंडपंप बंद पड़े हैं उन्हें एक विशेष अभियान चलाकर अगले 1 सप्ताह में उनका सर्वे करवाएं और जो ट्यूबवेल और हैंडपंप तकनीकी कारणों से सही नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से रिकवरी की जाए तथा उन्हें सुधारने की कार्यवाही करवाई जाए। पीएचडी को फंड ट्रांसफर करवा कर तुरंत कार्य करवाया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। गौतम ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राशन सामग्री का उठाव व वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उपखंड अधिकारियों से समन्वय करते हुए प्रवासियों को फोन कर बुलवाएं जिससे भोजन जैसी मूल आवश्यकता पूरी करने में प्रवासियों को सहायता मिल सके।
अंडर ब्रिज में पानी भरने की घटनाएं ना हो
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि आगामी मानसून के दौरान जिले में कहीं भी अंडर ब्रिज आदि में पानी भरने के कारण दुर्घटना ना घटे। इसके लिए पहले से ही प्लानिंग कर तैयारी कर ली जाए। इस कार्य में रेलवे व स्थानीय व्यक्तियों से बातचीत कर तथा जरूरत के उपकरण ऐसे स्थान पर रखे जाएं, जहां से शीघ्र ही जरूरत वाले स्थान पर पहुंचाकर राहत कार्य शुरू कर शीघ्र पानी की निकासी की जा सके।