


बीकानेर। 33 केवी जीएसएस में स्वीच यार्ड के रख-रखाव के लिए 31 अगस्त को निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। विभाग के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली बंद रहेगी। सुबह सात बजे से आठ बजे तक पीबीएम अस्पताल, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, आंखो का अस्पताल, बच्चो का अस्पताल, माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टैंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रैफिक थाना, स्टोर ( हॉस्पिटल जीएसएस के सामने), डायलसिस सेन्टर, सुपर स्पेशयलिटि सेन्टर, वीरा सेवा सदन, अस्पताल, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।