


बीकानेर। जेल में भी बंदी सुरक्षित नहीं है। बीती रात बीकानेर की सेन्ट्रल जेल में एक बंदी की हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि दूसरे बंदी ने की है। बताया जा रहा है कि ईंट से वार कर हत्या की गई है। हमले में घायल हुए बंदी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही बंदियों के बीच लम्बे समय से तनातनी चल रही थी। मृतक व आरोपी दोनों ही हनुमानगढ़ जिले के है। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र स्थित बीकानेर सेंट्रल जेल में मंगलवार देर रात एक बंदी की दूसरे बंदी ने ईंट से हमला करके हत्या कर दी। हनुमानगढ़ जिले के दोनों बंदियों के बीच अर्से से तनातनी चल रही थी। इस बीच देर रात एक बंदी बुधराम ने दूसरे बंदी मोहम्मद साजिद हुसैन पर ईंट से हमला कर दिया। इतनी बार मारा गया कि उसकी मौत हो गई। अब बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची है।