


बीकानेर। 5 हजार के ईनामी संदीप पुत्र अजमेर सिंह निवासी सीड फार्म अबोहर पंजाब को घर से गिरफ्तार किया गया। इस पर हेरोइन तस्करी का आरोप है। आरोप है कि आरोपी ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई थी। इसका एक साथी सुखा सिंह को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। किंतु संदीप फरार चल रहा था। इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुख्ता सूचना मिलने के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को खाजूवाला की कोर्ट में पेश किया गया। जहां आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश कोर्ट ने दिये है।