


बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लाखों रुपये की लूट हुई है। फिलहाल पुलिस नजदीक के पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटैज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी है। दूसरी ओर पुलिस को लूट पर भी संशय है। ऐसे में पुलिस हर ऐंगल से जांच करने में जुटी है। लूट की वारदात भारत प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट हरिपुरा संगरिया निवासी संजीव कुमार के साथ हुई। बुधवार की रात को वह राजासर व केलां गांव से करीब तीन लाख 20 हजार रुपए का कलेक्शन करके आया था। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने उसे हथियार दिखाकर डराया-धमकाया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए।