गणेश प्रजापत के हत्यारे को गिरफ्तार की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे कुम्हार समाज ने किया प्रदर्शन

Spread the love

बीकानेर। गणेश कुमार पुत्र धूडा राम प्रजापत विश्वकर्मा मंदिर के पीछे सर्वोदय बस्ती पूगल रोड का निवासी है कल रात को 7:30 – 8 बजे गणेश रामपुर बंगला नगर रेलवे बाईपास पर अवैध रूप से संचालित जय भवानी वाईसं के ठेके पर गया वहां पर ठेके के संचालक चंदू माली और उसके साथियों ने गणेश के साथ मारपीट की और जब वह मर गया तो उसको ठेके के अंदर दुकान में बंद कर दिया और चले गए गणेश के परिवारजन उसको रात भर ढूंढते रहे और जब ढूंढते हुवे ठेके के पास पहुंचे तो वहां उपस्थित लोगों ने दो लोग रात को खड़े थे उन्होंने कहा कि गणेश और चंदू की लड़ाई हुई थी उसके बाद क्या हुआ हमको पता नहीं हम लोग चले गए थे इस आधार पर गणेश के परिवारजन उसको हॉस्पिटल और अन्य स्थानों पर ढूंढते रहे सुबह 7:00 बजे चंदू माली ने गणेश की पत्नी लक्ष्मी देवी को फोन करके कहा कि हमने गणेश को मार दिया है उसकी बॉडी हमारे शराब के ठेके में पड़ी है आप लोग आकार करके ले जाओ इससे पूरे परिवार और समाज में भयंकर रोष व्याप्त है और इस घटना के विरोध में भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत kr नेतृत्व में कुम्हार समाज ने मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया और प्रदर्शन कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने, और गरीब गणेश के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की ।
पुलिस द्वारा सभी मांगे मान लिए जाने पर परिवारजन पोस्टमार्टम करने को राजी हो गए और पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिवार जनों को सौंपा
प्रदर्शन करने वालों भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,पूर्व पार्षद सोहन लाल प्रजापत, महासभा जिला महामंत्री लक्ष्मण गुरीया,श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष राम लाल भोभारिया,पूर्व अध्यक्ष पप्पू लखेसर, बीपीएचओ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, नथमल गेधर,पिल्लू गेधर,श्रवण गंगपारिया,बस्तीराम,हरिराम बोरावड़,मनीराम, चोरू लाल लखेसर,शंकर लाल भूटिया, सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम,चंद्र कुमार गजनेर,किशन भाणु,रामचंद्र घोडेला,मांगीलाल मंगलाव,मनीष मंगलाव,सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु कार्यकर्ता मौजूद रहे

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.