


बीकानेर। 14 मई, समय तकरीबन 12-12.30 बजे का। स्थान लालगढ़ गुरुद्वारा के सामने स्टेशन रोड। चाचा शहजाद व भतीजा शाकिर अहमद। मोटर साइकिल पर लालगढ़ जंक्शन ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान टैक्सी में सवार होकर आये बदमाश युसूफ, आसिफ, अमित, सोहेल व चार-पांच अन्य ने उनकी बाइक के आगे टैक्सी लगा दी। टैक्सी लगाने के बाद जैसे ही चाचा-भतीजा कुछ समझते। बदमाशों ने लोहे के पाइप, लाठियों व तलवार से चाचा-भतीजा पर हमला बोल दिया। रामपुरा बस्ती गली नम्बर 08 निवासी जमीला पत्नी दीन मोहम्मद की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।