


बीकानेर। सनातन धर्म के खिलाफ रोजाना सामने आ रही टिप्पणियों से हिन्दू संगठन व समाज उद्वेलित है। इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को बीकानेर में आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व सरजूदास महाराज कर रहे थे। जेलवेल रोड से निकाली गई इस आक्रोश रैली में सरजूदास महाराज ने स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी की कड़ी निन्दा की। रैली जेलवेल रोड से रवाना होकर बीकानेर के कोटगेट पहुंची। जहां रैली में शामिल लोगों ने स्टालिन का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद रैली कलक्ट्रेट पहुंची। जहां प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।