ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, दो की मौत, तीन घायल

he balcony of a house under construction fell in Riddhi-Siddhi Enclave, two killed, three injured
Spread the love

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव-थर्ड फेज में मकान का छज्जा गिरने से हुए हादसे में एक राज मिस्त्री और मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। हादसा शाम करीब पांच बजे कॉलोनी के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर बने मकान में हुआ। हादसे के साथ ही आसपास के लोगों ने घायलों को संभाला। किसी तरह से छज्जे के नीचे से घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। कॉलोनी अभी डवलप हो रही है। ऐसे में यहां कई मकानों का निर्माण हो रहा है। कॉलोनी में शहर के व्यापारी भूषण बंसल मकान बनवा रहे हैं। मकान में कई मजदूर पिछले कई दिन से काम कर रहे हैं। गुरुवार को भी अन्य दिनों की तरह काम हो रहा था। शाम के समय राजमिस्त्री गांव लट्ठांवाली निवासी ओम (53) पुत्र सहीराम और मजदूर गांव सात ई निवासी पवन (45) पुत्र नत्थूराम काम कर रहे थे। उनके साथ तीन और मजदूर बाबू (35) पुत्र खजांची, रवि (35) पुत्र रतीराम और विक्रम (24) पुत्र श्योपतराम भी काम कर रहे थे। जिस छज्जे के नीचे ये लोग काम कर रहे थे वह भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। इससे पांचों इसके नीचे दब गए। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इन लोगों ने मकान मालिक भूषण बंसल और घायलों के परिजनों को सूचना दी तथा मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भिजवया। अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने ओम और पवन को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बाबू, रवि और विक्रम का इलाज शुरू किया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.