


बीकानेर। अपने घर जा रही 22 वर्षीय युवती के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती की मां ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला बीकानेर संभाग के चुरू जिले के सदर थाना क्षेत्र की ओम कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि मोहल्ले का युवक पवन प्रजापत उसके ऊपर गंदी नजर रखता है। अपनी छत पर खड़ा होकर उसकी तरफ गंदे इशारे करता है। शाम करीब 5 बजे वह अपने पुराने घर से नए घर आ रही थी। रास्ते में पुरोहितों की ताल के पास युवक पवन कुमार ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ उल्टी सीधी हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर युवक वहां से भाग गया। जाते समय धमकी देकर गया कि रात को तुझे घर से उठाउगा। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।