


बीकानेर। 28 जनवरी की रात को नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लडक़ी के पिता ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पिता ने सिंधु निवासी जयपाल विश्नोई व उसके साथियों के खिलाफ दी है। आरोप है कि 28 जनवरी की रात को आरोपी उसकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।