


बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आज स्टेशन रोड स्थित बिस्कुटों की गली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों से सैंपल लिए गए। जिनकी लैब में जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत् स्टेशन रोड स्थित ब्रेकरी की दुकानों पर निरीक्षण करते हुए चाकलेट व केक का सैंपल लिया है। इन सैंपलों की जांच के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।