


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में चोरों ने ग्रिड सब स्टेशन से करीब पच्चीस लाख रुपए का सामान पार कर लिया। बिजली आपूर्ति से जुड़े भारी भरकम सामान को चोर उठाकर ले गए। किसी को पता भी नहीं चला। अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।पुलिस के अनुसार मामला जाखासर गांव का है। यहां ग्रिड सब स्टेशन बन रहा है। निजी कंपनी यहां सब स्टेशन तैयार कर रही है। उसी के संचालक ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। जीएसएस का निर्माण कार्य करने वाली फर्म अशोका बिडकोन लिमिटेड नासिक महाराष्ट्र के मालिक दामोदर प्रसाद अग्रवाल पुत्र प्रभुदयाल अग्रवाल ने जीएसएस पर सुरक्षा में तैनात किए राजू बंजारा, राकेश बंजारा, रामसिंह पर चोरी का संदेह जताते हुए मामला दर्ज करवाया है।अग्रवाल ने पुलिस को बताया- जाखासर जीएसएस 132 केवी में स्टोर से करीब 25 लाख का सामान चोरी हो गया। यहां स्टोर से जीआई बोल्ट नट एम 16 जो 3261 किलो, आईसोलेटर, पार्टस 33 केवी, आईसोलेटर पार्टस 132 केवी, टॉवर पार्टस 300 किलो सामान गत 24 अप्रैल को चोरी हो गया। उक्त सामान इन्द्राज स्टोर रजिस्टर हो रखा है। एएसआई रविन्द्र सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं। पिछले दिनों कंपनी ने जब यहां अपने सामान का रिकार्ड देखा तो काफी भारी भरकम सामान गायब मिला। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।