


बीकानेर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवाओं का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक नावां सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट रेलसेवा (सप्ताह में 04 दिन) जो दिनांक 14.09.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट रेलसेवा (सप्ताह में 04 दिन) जो दिनांक 15.09.23 से कोटा से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी- श्रीगंगानगर रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) जो दिनांक 14.09.23 से झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) जो दिनांक 16.09.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।