


बीकानेर। माँ करणी जी के भक्त पैदल और दुपहिया वाहनों से देशनाक जाएंगे। वहीं सेवादारों के जत्थे अलसुबह से ही तैयारियों में जुटे है। इसी के चलते पुलिस विभाग ने भी सुरक्षा की दुष्टि और भक्तों को परेशानी ना हो उसके लिए यातायात डायवर्जन किया है। दोपहर 2 बजे बाद यातायाज डायवर्जन आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां की जा चुकी है। पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
ये रहेगा मार्ग डायवर्जन
मेले को लेकर डायवर्जन के 6 पाइंट बनाए गए है। जिनमें उदयरामसर,नेवली रोड़,पलाना,रासीसर,भामटसर,जांगलू चौराहा।बीकानेर से नोखा की ओर जाने वाले वाहनों को उदयरामसर से डायवर्जन किया जाएगा। वाहन उदयरामसर के रास्ते उदयरामसर-जयपुर रोड-नौरंगदेसर-एक्सप्रेस हाईवे से रासीसर जाएंगे। नोखा से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से आ पाएंगे।
बीकानेर शहर से उदयरामसर तक लगातार पुलिस टीमें गश्त करेंगी। जिसकी जिम्मेवारी यातायात निरीक्षक लक्ष्मण ङ्क्षसह को दी गयी है। इस दौरान रासीसर एक्सप्रेस वे-उदयरामसर के बीच भारी व हल्के वाहनों का आवागमन नहीं हेागा। इसी तरह बीकानेर से जाने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख चौराहों उदयरामसर बाईपास, उदयरामसर मोड़, पलाना,रासीसर एक्सप्रेस हाईवे पर प्रत्येक स्थान पर यातायात डायवर्जन रहेगा ताकि पदयात्रियों को परेशानी ना हो। वहीं नोखा से नापासर तक आने वाले वाहन हिम्म्टसर-काकड़ा-जसरासर-नापासर होते हुए बीकानेर आ पाएंगे और इसी रास्ते से जा पाएंगे।