


बीकानेर। देर रात आईएएस की तबादला सूची कार्मिक विभाग ने जारी की है। ऐसे में आज देर रात जारी लिस्ट में बीकानेर की संभागीय आयुक्त अब उर्मिला राजोरिया होंगी। नीरज के पवन के तबादले के बाद भानु प्रकाश को बीकानेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया था लेकिन उन्होंने अभी तक चार्ज नहीं सँभाला था वही अब भानु प्रकाश को सचिव ग्रह जयपुर लगाया गया है।