


बीकानेर। बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या है। शहर के ह्दय स्थल कोटगेट पर रेल फाटक। इन रेल फाटकों में भी आये दिन तकनीकी खामी रहती है। बूढ़ा हो चला कोटगेट रेल फाटक बुधवार को नीचे ऐसा गिरा कि फिर उठ नहीं पाया। जिसकी वजह से वहां लम्बा जाम लग गया और जाम में लोग फंसकर रह गये। बताया जा रहा है कि पौन घंटे से रेल फाटक बंद है।