आर्थिक आरक्षण की विसंगतियों को दूर करें केंद्र : सरवड़ी

Spread the love

बीकानेर। श्री प्रताप फाउंडेशन के संरक्षक महावीर सिंह सरवड़ी ने केंद्र में आर्थिक आधार पर दिए आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों को दूर करने ले लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखें। इसी क्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के सदस्यों ने महावीर सिंह सरवड़ी के पत्र को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सौंपा। इस माध्यम से प्रधानमंत्री को आर्थिक आधार पर दिए आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन 2019 से आर्थिक पिछड़े वर्ग के आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों कैबहटाने के लिए प्रयासरत है । फाउंडेशन ने विभिन्न चरणों में विभिन्न कार्य योजनाओं के द्वारा इस विषय को बार-बार उठाया है एवं केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के प्रयास किया है, इसी के परिणाम स्वरूप राजस्थान में ईडब्ल्यूएस में भूमि संबंधी प्रावधान हटा दिए गए। पर केंद्र सरकार में अभी भी आय के साथ संपत्ति संबंधी शर्ते लागू है जिनके कारण आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसीलिए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं विधायकों एवं सांसदों से इस विषय पर सहमति एवं समर्थन प्राप्त कर माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भिजवाए जाए रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर में पधार रहे प्रधानमंत्री जी के दौरे से पहले भाजपा के नेतृत्व से मिलकर EWS आरक्षण में व्याप्त अव्याहवारिक शर्तों एवं तथ्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया एवं इस विषय की गंभीरता को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराने का आग्रह किया गया। फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह तारतारा ने बताया कि आज की वर्तमान स्थिति में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्रों का अनुपात 70/30 का है जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी के 550 पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना समर्थन एवं सहमति पत्र दिया जा चुका है जिसे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी को समस्त ब्यौरे के साथ सौपा जा चुका है। इससे पूर्व भी फाउंडेशन ने प्रदेश में 1000 से अधिक सरपंचों के माध्यम से समर्थन एवं सहमति पत्र प्राप्त कर प्रधानमंत्री को मेल करवाये गये ज़िला एवं तहसील टीमों द्वारा प्रदेश में 218 जगहों पर कलेक्टर एवं उपखण्ड कार्यालयों में भी ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राजस्थान भाजपा के प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया, गंगानगर सांसद निहाल चंद मेघवाल को उनके नाम प्रताप फाउंडेशन का पत्र,प्रधानमंत्री के नाम ज्ञप, तहसील व जिलेवार केंद्र व राज्य स्तर पर बने प्रमाणपत्रों का डेटा, सहमति पत्र प्रदान करने वालो की सूची सहित पूरी फ़ाइल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दी गई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बागड़ी,बीकानेर जिला प्रभारी नवीन सिंह भवाद,राम सिंह चरकड़ा,रविन्द्र सिंह मोकलसर,जितेंद्र सिंह बीराण ,हृषिकेश सिंह साथ रहे।

संलग्न:- प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, शीर्ष नेतृत्व को लिखे पत्र, तहसील व जिलेवार बने प्रमाण पत्रों के आंकड़े, सहमति प्रदान करने वालो की सूची।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.