


बीकानेर। चौखूंटी ओवरब्रिज पर दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट चुंगी चौकी निवासी याकूब अली ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। 01 मई की रात को उसके भाई नावेद व सलीम की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। जिसे टॉचिंग कर ला रहे थे। चौखूंट ओवर ब्र्रिज पर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे नीचे गिर गये। आरोप है कि कार में सवार चार जनों ने नीचे उतरकर नावेद व सलीम के साथ मारपीट की। जिससे उनको गंभीर चोटें आई है।