टैक्सी पलटने से एक जने की मौत

Spread the love

बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में टैक्सी पलटने से एक जने की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीछवाल हुसंग्सर से आग़े नगासर रोड पर टैक्सी पलटा खा गई। जिसमें सवार नगासर निवासी 37 वर्षीय केशर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के साथ ही बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों सोयेब भाई,मोजुनैद ख़ान,राजकुमार खडग़ावत,ताहीर हुसैन,रमजान,मो सतार,आसुराम कच्छावा,त्रिलोक सिंह, लक्ष्मण सिंह के सहयोग से शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.