


बीकानेर। राजस्थान सराकर ने लोगों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है. अगर आप सडक़ पर दो पहिया या तीन पहिया वाहन लेकर निकलते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की है। अब राजस्थान सरकार ने किसी भी वाहन मालिक के लिए हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दी है।
जारी किये गए नोटिस के मुताबिक एक अप्रैल 2019 से पहले के रजिस्टर्ड वाहन मालिक ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद वाहन चालकों को कलर कोटेड स्टिकर सहित सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट दिया जाएगा। इसके लिए एक निर्धारित समय सीमा भी तय कर दी गई है।
राजस्थान परिवहन विभाग ने इसके लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है। आपको पहले भारतीय ऑटोमोबाइल मेनुफैक्चरर्स सोसायटी की वेबसाइट पर जाना है। वहां अपने जिले को चुनना है इसके बाद वाहन की श्रेणी चुनकर आपको प्लेट लगवाने का स्लॉट बुक करवाना होगा। इसकी पेमेंट ऑनलाइन ही होगी। इस शुल्क के अलावा आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। तय सीमा के अंदर अगर लोगों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाया तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
ये रही अंतिम डेट
जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, ऐसे वाहन जिनके पंजीयन नंबर का आखिरी अंक एक या दो है, वो 29 फरवरी, तीन और चार वालों के लिए 31 मार्च , पांच और छह वालों के लिए 30 अप्रैल, सात और आठ वालो के लिए 31 मई और नौ और जीरो के लिए 30 जून लास्ट डेट रखी गई है। दो पहिया वाहनों के लिए आपको चार सौ पच्चीस, तिपहिया के लिए चार सौ सत्तर और चौपहिया के लिए छह सौ 95 का भुगतान करना होगा।
बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों की संख्या 1 करोड़ 87 लाख से ज्यादा है. इसमें पंद्रह साल पुराने वाहनों की संख्या एक करोड़ करीब है। इन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने की वजह से दूसरे प्रदेशों में काफी दिक्कत हो रही थी। वहां इनका चालान काट दिया जा रहा था। अब ऑनलाइन आवेदन देकर इस समस्या से निपटा जा सकता है।
25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 6.62 लाख का जुर्माना
दूसरी ओर अवैध खनन के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की गई है। दूसरे दिन 16 वाहन सीज किए गए तथा 25 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मंगलवार को नौ वाहन जब्त किए गए है। 160 से अधिक टन खनिज जब्त किया गया है। दो प्रकरण दर्ज किए गए है। उधर जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी ने बताया कि अवैध खनन का परिवहन करते हुए पाए जाने पर 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाइयां की गई है। सात गाडिय़ों को सीज करने के साथ ही 6.62 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।