रोहित गोदारा के नाम से बिजनेसमैन को कॉल कर मांगे 10 करोड रुपए

Spread the love

बीकानेर। लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा फिरौती को लेकर बिजनेसमैन को धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के फर्शबाजार इलाके से जुड़ा है। जहां पर रोहित गोदारा के नाम से कॉल कर दस करोड़ रूपए मांगे गए है। इस सम्बंध में बिजनेसमैन ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि पहले कॉल पर शख्स ने उससे आपत्तिजनक लहजे में बात की और जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद पीडि़त ने व्हॉट्सएप देखा तो उसमें विदेशी नंबर से ऑडियो मैसेज भी भेजा गया। रोहित गोदारा ने बिजनेसमैन को धमकी दी है कि अगर वह 10 करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देता है तो उसे और उसके परिवार को मार दिया जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमकी देने वाला रोहित गोदारा ही है कि नहीं। बता दे कि रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड,राजु ठेहट हत्याकांड के भी आरोप है। बीकानेर का रहने वाला रोहित फिलहाल विदेश में है। कुछ समय पूर्व ही पुलिस ने उसके एक साथ को इटली से पकड़ा था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.