


बीकानेर। द्वारकाधीश – गिरिराजधरण सेवा समिति की ओर से 17 सितंबर को बाबा रामदेव जी के जन्मदिन के अवसर पर श्रीमद्भागवात गीता अध्याय संगीमय गायन (श्री इन्द्रसिंह राजपुरोहित) का आयोजन सायं 5 से 6 बजे तक किया जाएगा। इसके पास सायं 6:15 पर बाबा रामदेव जी की भव्य आरती की जाएगी। आरती के पश्चात रात्रि 11:00 बजे तक महा प्रसादी का आयोजन होगा। यह सभी आयोजन जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित शिव मन्दिर भवन में होंगे। इन कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी के लिए अध्यक्ष एडवोकेट- अशोक कुमार मारु 9414649099, 9460617574 संपर्क करें।