


बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नर्स (GNM), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती और कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा पहली बार अभ्यर्थियों को वॉट्सऐप के जरिए भी एडमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बोर्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप शुरू नहीं कर रखा है। वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसके तहत अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा। वहीं परीक्षा से ठीक 1 घंटा पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को अपनी एक महीने के भीतर खिंचवाई गई पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी अनिवार्य होगी ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।