उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयास लाए रंग

Higher education minister Bhanwar Singh Bhati's efforts paid off
Spread the love

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 02 करोड़ 65 लाख की लागत से 09 नवीन ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन ट्यूबवैलों का निर्माण हो जाने पर संबंधित गांवों में पेयजल की आपूर्ति में और अधिक सुधार होगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेल स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को इसकी हार्दिक बधाई। उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने बताया कि ग्राम छनेरी में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य 30.97 लाख, ग्राम शरह गांगेरी में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 34.55 लाख रूपये, सियाणा कुण्डलियान में नखत बन्ना मंदिर के पास नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 22.78 लाख रूपये, चानी में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर  29.42 लाख रूपये, मढ़ में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 28.03 लाख रूपये, नेणिया में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 24.51 लाख रूपये, ग्राम दासोड़ी में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 29.95 लाख रूपये, ग्राम कोटड़ी में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 35.28 लाख रूपये तथा ग्राम खेतोलाई मुलवान (मुलवो की ढाणी) में नवीन ट्यूबवेल निर्माण कार्य पर 29.88 लाख रूपये खर्च होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.