


बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के गांव 15 बीएलडी में मंगलवार रात्रि अवैध हथकड़ शराब व फरार अपराधी पकडऩे गई पुलिस से ग्रामीणों ने मारपीट की। घटना में तीन कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 12 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट व जान से मारने के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया हैं। वहीं, गुस्साई पुलिस ने बुधवार सुबह आबकारी पुलिस के साथ मिलकर गांव रेड बग्गी में दबिश दी। जहां पुलिस ने 2000 लीटर लाहन नष्ट किया, लेकिन कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ और कार्रवाई करते हुए एक ड्रम जब्त कर लिया। एसएचओ सुरजीत कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में लिखा गया कि मंगलवार रात्रि पुलिस टीम अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कैलाश उर्फ काशी पुत्र तारा सिंह रायसिख निवासी 15 बीएलडी की तलाश में गई थी। सूचना मिलने पर वहां अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोग एकत्रित हो गए और पुलिस पर लाठी-डंडों, कस्सी, कुल्हाड़ी व ईंट से हमला कर दिया। जिसमें कांस्टेबल शंभू सिंह, विजय सिंह व संदीप कुमार घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कैलाश उर्फ काशी, तारा सिंह, जगदीश, सुभाष, करतार सिंह, राहुल उर्फ राकू, अर्जुन सिंह, नंद कुमार, प्यारी बाई, इंद्री बाई, सुनील, कैलाश की पत्नी व 10 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच एएसआई रामेश्वरलाल को सौंप दी है।
आरोपियों ने दिया एसपी को परिवाद
रामसिंहपुर पुलिस द्वारा नामजद करतार सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने एसपी के समक्ष उपस्थित होकर पुलिस द्वारा उसके पति के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मनजीत कौर ने प्रार्थना-पत्र में बताया कि 26 अक्टूबर की रात उसका पति अपने भाई के घर गया था। वहां रामसिंहपुर पुलिस ने करतार सिंह को बुरी तरह पीटा और सिर पर चोट पहुंचाई। जहां बाद में डॉक्टर द्वारा टांके लगाए गए। साथ ही पुलिस ने उसके जेठ की लड़की कुलविंद्र कौर के बेइज्जत करने के इरादे से कपड़े फाड़ दिए।