


बीकानेर। स्थानीय पुलिस ने 20 हजार रुपए का ईनामी हिस्ट्रीशीटर विराट उर्फ इंद्रजीत को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की है। थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि मुखबीर की सूचन पर 30 जुलाई को कस्बे के भारत माला पुलिया के नीचे दबिश दी तो हिस्ट्रीशीटर विराट उर्फ इंद्रजीत हाथ में केरी बैग लिए खड़ा था। बैग की तलाशी ली तो उसमें एक अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर दिया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त इंद्रजीत ने पूर्व में अपने साथियों के साथ लूणकरणसर थाना क्षेत्र के गांव बामनवाली में बस स्टैंड पर एक युवक से दो लाख रुपए की लूट की थी। जिस पर 14 जून, 24 को लूणकरणसर पुलिस थाने में मामला दर्ज है। इस मामले की एसपी ने उस पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न स्थानों में जानलेवा हमला, लूट आम्र्स
क्में 16 प्रकरण दर्ज हैं।