


बीकानेर। पुलिस ने गैंगेस्टर रोहित गोदारा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किये है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। वे अपने मंसूबों में कामयाब होते। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों में दो आदतन अपराधी बताये जा रहे है। पुलिस के मुताबिक सैरुणा निवासी हरिओम, रासीसर निवासी सुरेन्द्र उर्फ शुरू, आड़सर बास निवासी रामरतन, मोमासर बास निवासी भवानी सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार वारदात की प्लानिंग में दानाराम और वीरेन्द्र चारण की भूमिका सामने आई है।